सदस्य के अधिकार एवं कर्त्तव्य
Rights and duties of member trustee, Member, Rights and Duties of Member trustee
इस ट्रस्ट में प्रारम्भ में अध्यक्ष सहित कुल 6 छः ट्रस्टी होंगे | ट्रस्ट / न्यास में कभी भी ट्रस्टियों की संख्या 21 से अधिक नहीं होगी | ट्रस्टीओं के बहुमत से इस अधिकतम संख्या को घटाया – बढ़ाया जा सकता है |
ट्रस्टी इस बात का ध्यान रखेंगे कि ट्रस्ट की कार्यकारिणी समिति (मैनेजमेंट कमिटी ) ट्रस्ट के नियमो और उद्देश्यों के अनुरूप ही कार्य कर रही है अथवा नहीं | किसी भी प्रकार से उद्देश्यों से हटने की संभावना होने पर अध्यक्ष जी को अवगत करवाएंगे | कार्यकारिणी के सदस्य विभिन्न ट्रस्टीओं में से ही चुने जावेंगे अथवा मनोनीत किये जावेंगे | कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव के समय सभी (बैठक में उपस्थित ) ट्रस्टी सदस्य मतदान कर सकेंगे
ट्रस्टी कार्यकारिणी के निर्देशानुसार चैरिटेबल कार्य में सहायता देने में सामान्यतः तत्पर रहेंगे |
- न्यास डीड किस प्रकार लिखें / मुख्य विषय सूची पोस्ट
- ट्रस्ट का नाम
- ट्रस्ट का पता / प्रधान कार्यालय
- ट्रस्ट की शाखाये
- ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र
- न्यास / ट्रस्ट के निर्माता / संस्थापक / न्यासकर्ता
- न्यास / ट्रस्ट का स्वरुप
- ट्रस्ट के लाभार्थी (Beneficiary)
- ट्रस्ट के ट्रस्टी
- ट्रस्ट के उद्देश्य – objectives
- न्यास का प्रबंध / प्रबंध कारिणी समिति / मैनेजमेंट कमिटी management committee
- ट्रस्ट का वित्तीय प्रबंधन
- न्यास की सभायें (Meetings)
- साधारण सदस्य
- न्यास के अन्य नियम
- न्यास के विधान, में संशोधन, परिवर्धन एवं परविर्तन – Amendments, additions and deletion in the trust deed
- न्यास की स्थापना – Initial works of trust
- अप्रतिहस्तांतरणीय – Irrevocable clause
- न्यास का समापन (Dissolution)
- Final adoption, declaration and signatures by trustees and settler
Comments
Post a Comment