प्रबंध कारिणी समिति, अधिकार एवं कर्त्तव्य
Rights and duties of management-committee, Rights and Duties of Management Committee प्रबंध कारिणी समिति ट्रस्ट से सम्बंधित नीति विषयक निर्णय लेगी | चल – अचल संपत्ति को खरीदना , रहन रखना , ऋण लेना , अनुदान लेना या किसी पदाधिकारी को विभिन्न प्रकार के अधिकार प्रदान करना उन्हें नियुक्त करना निष्कासन करना या किसी सक्षम अधिकारी द्वारा किये गए प्रशासनिक निर्णय का अनुमोदन करना या उसे निरस्त करना ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित संस्था ( विद्यालय, महाविद्यालय , गौशाला, पार्क , धर्मशाला इत्यादि ) में परियोजनाओं के सञ्चालन में समितियों व् मुख्य समितयों का गठन करना उनके पदाधिकारिओं का चयन करना उन्हें अधिकार प्रदान करना , उनके अधिकार वापिस लेना इत्यादि | ट्रस्ट / न्यास द्वारा संचालित समितियों , उप – समितयों , संस्थाओ व् परियोजनाओं के पृथक पृथक बैंक खाते खुलवाने , ऑपरेट करने व बंद करने के लिए उपयुक्त पदाधिकारिओं को अधिकार प्रदान करना | न्यास / ट्रस्ट की ओर से किसी भी प्रकार का अनुबंध या दस्तावेज लिखने के लिए या वाद विवाद में पैरवी करने के लिए किसी भी वव्यक्ति को अधिकृत करना या किसी जांच पड़ताल के लिए...